
दन्तेवाड़ा ! दंतेवाड़ा विधानसभा क्रमांक 88 में उप – चुनाव 23 तारीख को संपन्न हुई जिसमें पूरे जिले भर में सभी मतदाताओं ने काफी बढ़ चढ़कर अपना मत का प्रयोग किया !
इसी बीच अक्षम और असहाय वृद्ध लोगों को मतदान केंद्र तक छोड़ने और लाने के लिए जिले की स्थानीय एन0जी0ओ कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम सुबह से ही दोपहर तक लगी रही जिसमें प्रमुख रूप से जन – सेवक रवि कुमार दुर्गा ने नगर के 21 मतदान केंद्रों का भ्रमण कर अपनी सेवाएं दिया !
इस मौके पर उनकी टीम में,किशोर जाल, त्रिवेंद्र ठाकुर,विकास माँझी, मोहित पाल,लखन आदि मौजूद थे !


