दन्तेवाड़ा@प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा प्रादेशिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। इस आयोजन में पूरे प्रदेश से माहेश्वरी समाज के युवा, महिला समेत हर वर्ग के लोग शामिल हुए। दो दिवसीय आयोजन में विजेता टीम रास्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगी।

शनिवार को भाटापारा के माहेश्वरी भवन में कौन बनेगा सुपरस्टार का धमाकेदार आगाज शुरू हो गया। भगवान महेश के समक्ष पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन में एकल गीत, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य समेत कई आयोजन होगा। इस आयोजन में विजेता को कौन बनेगा सुपरस्टार का खिताब दिया जाएगा।

यह आयोजन 2 दिन तक चलेगा। इस दौरान नवींचन्द धुत, छगनलाल मूंदड़ा, वलभ लाहोटी, रामरतन मूंदड़ा, राजेश मंत्री, श्रीमती हंसा देवी, डा. रमेश भट्टड़ , विनय मल्ल, स्वराज माहेश्वरी, नरेश चांडक समेत माहेश्वरी समाज के सदस्य मौजूद थे।

The Aware News
%d bloggers like this: