बीजापुर- बीजापुर ज़िले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बस्तर के सांसद माननीय श्री महेश कश्यप जी द्वारा बीते संसद के बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के बैलाडीला रेल मार्ग को गीदम से बीजापुर होते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक विस्तार किए जाने की मांग देश के रेलमंत्री जी से संसद में की थी बस्तर सांसद माननीय महेश कश्यप जी की मांग अब मूर्त रूप में आ गई है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बचेली व्हाय बीजापुर के लिए नये रेल लाइन की स्वीकृति से संबंधित पत्र भारत सरकार के रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने दिनांक 13/08/2024 को जारी कर दिया SECR बिलासपुर को संबोधित अपने पत्र- NO. 2024/W2/SECR/SY/NL/28 (E-3469817) के माध्यम से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली व्हाय बीजापुर तक नई रेल लाईन के विस्तार करने की स्वीकृति दे दी है। इस नए रेलवे लाइन की कुल लंबाई 490 किलो मीटर है। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने अपने विज्ञप्ति में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, रेल मंन्त्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं बस्तर के सांसद माननीय श्री महेश कश्यप जी का बीजापुर जिले के समस्त जनता की ओर से बीजापुर जिले को रेलवे लाइन की सौगात देने के लिए आभार प्रकट किया है।
अपने विज्ञप्ति में श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का बीजापुर जिले को रेलवे की सौगात दिया जाना निश्चित रूप से बीजापुर जिले में विकास की एक नई शुरुआत है इस रेलवे लाइन के स्वीकृति मिलने से रोजगार के द्वार खुले है आने वाले दिनों में बीजापुर जिले के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा, गढ़चिरौली से बचेली तक नई रेल लाइन की स्वीकृति मिलने से बीजापुर जिले को विकास की नई दिशा मिलेगी।