दन्तेवाड़ा@ नक्सलप्रभावित दन्तेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र अंतर्गत छिंदनार सप्ताहिक बाज़ार से दन्तेवाड़ा से डीआरजी व गीदम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक-एक लाख के दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने का प्रेसनोट जारी कर दावा किया है. गिरफ्तार कथित नक्सलियों में एक मावोवादी संगठन में जनताना सरकार का अध्यक्ष मंगल इस्ता तो वही दूसरा जनमलिशिया कमांडर फूलधर तामो उम्र 30 वर्ष बीजापुर का बताया जा रहा है।
फूलधर तामो (जनमिलिशिया कमांडर)
फूलधर तामो 2004 से नक्सली संगठन में सक्रिय था.2007 में इससे पहले भी फूलधर को गीदम पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद वह 2015 तक सलाखो के पीछे रहा. जिसके बाद वह फिर से नक्सली संगठन में सक्रिय होकर हिंसक घटनाओं में शामिल हो गया। इसी तरह से मंगल ईस्ता 2006 से संगठन में सक्रिय होकर इन्द्रावती दलम में काम कर रहा था.
मंगल ईस्ता( जनताना सरकार अध्यक्ष)
गिरफ्तार नक्सलियों पर दन्तेवाड़ा पुलिस ने जारी प्रेसनोट पर कई संगीन अपराधों के खुलासे किये है. दोनों कथित नक्सलियों पर सड़क खोदने, पुलिस रैकी करने, मीटिंग करवाने,स्पाईक लगाने जैसे कई आरोप जड़े गये है. साथ ही दोनों को पुलिस एक-एक लाख का ईनामी भी बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News