दंतेवाड़ा -कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने राज्य मद के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के तहत जिले के 18 स्कूलों सहित 50 आंगनबाड़ी केंद्रों और 25 उप स्वास्थ्य केंद्रों में रनिंग वॉटर आपूर्ति कार्य के लिये एक करोड़ 24 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है

जिसके तहत कटेकल्याण ब्लॉक के प्राथमिक शाला अरजेलपारा तुमकपाल, माध्यमिक शाला छोटे लखापाल जंगमपाल, प्राथमिक शाला प्रतापगिरी, पटेलपारा गादम,डोंगरीपारा तेलम, खालेपारा नड़ेनार, गुड़से,इमलीपारा नयानार, उमलपारा सूरनार तथा पेनगोंदीपारा बड़े लखापाल,

कुआकोंडा ब्लॉक के प्राथमिक शाला आंदोडीपारा कुआकोंडा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुआकोंडा एवं शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुआकोंडा,

गीदम ब्लॉक के प्राथमिक शाला वट्टीनामापारा घोटपाल और दन्तेवाड़ा ब्लॉक के प्राथमिक शाला धुरली, पोरोकमेली, फूलनार एवं प्राथमिक शाला धन्नूपारा मोलसनार में रनिंग वॉटर आपूर्ति कार्य के लिए 41 लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है। वहीं गीदम ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलपारा कोरकोटी,झिटकीपारा हितामेटा, सरपंचपारा गुमड़ा, रेंजरपारा मुचनार, सरपंचपारा मुचनार, केशकुटापारा कोरकोटी, रेकापारा कोरकोटी, बांडापारा गुमड़ा, नाकापारा गुमड़ा, पटेलपारा गुमड़ा, रुन्दीपारा गुमड़ा, स्कूलपारा गुमड़ा, पटेलपारा हाउरनार, चुलोकानापारा बड़ेपनेडा, मरकामीपारा बड़ेपनेडा, पटेलपारा बड़ेपनेडा, स्कूलपारा बड़ेपनेडा, बुच्चापारा जावंगा, स्कूलपारा जावंगा, इंदिरा कालोनीपारा हाउरनार, बजरंगपारा हाउरनार, सरपंचपारा हाउरनार, कोटवारपारा मड़से, पटेलपारा मड़से, सोनकूपारा मड़से, डोलेपारा जावंगा, भट्ठीपारा जावंगा, पटेलपारा हिरोली, चमरूपारा नागुल, स्कूलपारा नागुल, भादूपारा मड़से एवं आंगनबाड़ी केंद्र भागचंदपारा मड़से, कटेकल्याण ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र मझारपारा कटेकल्याण, कोइकीपारा माहराकरका,जोगापारा बेंगलूर, कवासीपारा बड़ेगुडरा एवं बाजारपारा सूरनार,कुआकोंडा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र बंगाली कैम्प किरन्दुल, मांझीपारा कुआकोंडा, बड़ेपारा समेली,कलारपारा मैलावाड़ा एवं कोंडापारा अरनपुर और दन्तेवाड़ा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलपारा बालपेठ, खालेपारा बालपेठ, ठोठ्ठापारा बालूद, तरईपारा बालूद, स्कूलपारा बालूद,पटेलपारा बालूद, कोटवारपारा बालूद एवं आंगनबाड़ी केंद्र मंझारपारा बालूद में रनिंग वॉटर आपूर्ति कार्य हेतु 57 लाख 48 हजार 2 सौ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। इसके साथ ही कटेकल्याण ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र गाटम,चिकपाल एवं कोरीरास, दन्तेवाड़ा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र मोलसनार,मसेनार,मेटापाल, कुपेर, तुड़पारास,बड़ेकमेली,चंदेनार, फूलनार, दुगेली, दन्तेवाड़ा, चित्तालंका, बड़ेबचेली एवं बालूद,गीदम ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र हारम,छिंदनार,जावंगा, कारली-2,रोंजे,कासोली एवं गुमड़ा और कुआकोंडा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोड़ेनार एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र नकुलनार में रनिंग वॉटर आपूर्ति कार्य के लिए 25 लाख 19 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। उक्त सभी कार्यों को शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश कार्यान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड दन्तेवाड़ा को दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News