दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लाक के समेली गांव में जेल बंदी रिहाई मंच,के सदस्यो द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्र की जनता की एक विशाल जन सभा और भव्य कार्यक्रम समेली,पांडु पारा चौक मैदान में आयोजित किया गया. जिसमें महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्रभर की आदिवासी महिलाओं के योगदान,संघर्ष,त्याग और शक्ति को याद करते हुए समेली की नंदे लेकाम के त्याग और संघर्ष के लिए अनेक जगह मठ निमार्ण किया गया व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नंदे कि माता पाले द्वारा झंडा फहराया गया।
आयोजित कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीणों द्वारा नाच-गा कर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
इसी कड़ी में सुजीत कर्मा की अध्यक्षता में जेल बंदी रिहाई मंच द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर सदस्यता ली। तथा मंच संचालन और मंच की अध्यक्षता गमावाड़ा की जया कश्यप ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कई बड़े चहरे शामिल हुए, कमला विनय नाग पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, जया कश्यप पूर्व सरपंच गमावाडा, सामाजिक कार्यकर्ता बेला तेलाम,विमला सोढ़ी,लक्ष्मी कुंजाम, पायके मरकाम, सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सुरेश कर्मा, श्रेया,अदिति,ममता कुजूर,ज्योति,हिमांशु कुमार,दुर्गा झा,सीमा,कात्यानी,बनते सुनीति,विज्या मैत्रिया, जैसे मुख्य अतिथियों के अलावा क्षेत्रीय बड़े जन प्रतिनिधि जैसे सुजीत कर्मा, लालू मरकाम,अरविंद नेताम,सुकालू मुड़ामी, शंकर कुंजाम, छन्नू राम ताती, ध्रुवा राम,लिंगा राम कोडोपी, देवा राम इत्यादि मौजूद रहे।