:- दन्तेवाड़ा के स्वास्थ्य महकमे ने आज विश्व क्षय दिवस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में रैली और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम में डीटीओ देश दीपक द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया गया। आयोजित रैली में गायत्री नर्सिग होम की छात्राए,स्कूली छात्र, समता महिला मण्डल और आरएनटीसीपी के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संगोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में टीबी सर्वेयर रविन्द्र कर्मा और गदापाल गांव के सुनील नाग टीबी उन्मूलन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्राफी और प्रशस्ति पत्र से सीएचएमओ एचएल ठाकुर द्वारा नवाजा गया। साथ ही सामाजिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए मितानिन मेहतरीन,सियानार को उत्कृष्ट कार्य के लिए साड़ी और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में आयोजको में मुख्य भूमिका अदा करने में पी रवि कुमार,मेघ प्रकाश शेरपा, सूरज सिंह और आरएनटीपीसी के कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।