
दन्तेवाड़ा@ जिला पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर नक्सल मामले में कामयाबी हासिल करने का दावा किया है। जारी प्रेसनोट 3 जनमिलिशिया नक्सली गिरफ्तार हुए है। कटेकल्याण थानाक्षेत्र के डूमामपारा तुमकपाल के जंगलो तीनो नक्सलियो की गिरफ्तारी दिखाई है। जब DRG, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर तुमकपाल की तरफ सर्चिंग में निकली थी तभी तीनो नक्सलियो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार नक्सलियो के पास से जिलेटिन वायर, बिजली वायर, कामबोट लोवर व काला झंडा भी बरामद हुआ किया गया है।


