दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा विधायिका देवती कर्मा के गृहग्राम फरसपाल जाने वाली मुख्य सड़क पर पूरनतरई के पास नक्सलियों ने 5 किलो वजनी प्रेशर बम छिपा रखा था। CRPF111बटालियन फरसपाल के जवानों को बम छिपाने की भनक सूत्रों के हवालो से मिलते ही CRPF कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार, द्वतीय कमान अधिकारी अरुण कुमार सज्जा व हर्षपाल सिंह (द्वतीय कमान अधिकारी,परिचालन) सूत्रों से मिलने लोकेशन पॉइंट पर पहुँचे।
जहाँ जवानों की बीडीसी टीम ने सर्चिंग शुरू की तो स्टील कंटेनर में कमांड वायर सहित सड़क किनारे नक्सलियों का लगाया बम बरामद हुआ, CRPF अधिकारियों ने मौके पर बरामद आईईडी बम को बरामद कर नष्ट कर दिया,
फरसपाल कि जिस सड़क नक्सलियों ने यह बम प्लांट किया था, उस सड़क पर अक्सर वीआईपी दौरा रहता है। इससे पहले भी उसी सड़क पर जिला पुलिस बल ने बम बरामद किया। जवानों की सतर्कता के चलते भविष्य के गर्त में छिपे नक्सलियों के काले मंसूबो में जवानों ने पानी फेर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News