दन्तेवाड़ा:कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज धान खरीदी केंद्र दंतेवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया वहां उन्होंने धान के तौले हुए बोरियों का फिर से वजन कराया जिसमें प्रत्येक बोरियों में 2 से 3 किलोग्राम धान अतिरिक्त पाया गया इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए
जिले के कुल 13 सेवा सहकारी समिति के 13 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपने अधिकारियो के टीम संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम तथा अन्य के साथ धान का निरिक्षण किये इस दौरान
खरीदी केद्रो में बाहर के धान को रोकने व कोचियाओ पर लगाम लगाने की बात कही वहीं धान खरीदी को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो तथा कार्य मे लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए।