बीजापुर @ :- एक बार फिर बीजापुर की बेटी कविता हमला सॉफ्टबॉल खेलों में चीन की ग्वांग्झू में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। एशिया कप में प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है कविता। भारतीय बालिका जूनियर सॉफ्टबॉल में कविता का 100 खिलाड़ियों में से चयन हुआ है वह 3 नवंबर को दिल्ली से चीन के लिए रवाना होगी यह प्रतियोगिता चीन में खेली जाएगी। कविता दिल्ली से चीन के ग्वांगझू के लिए रवाना होगी और सॉफ्टबॉल में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
कविता के कोच स्पोर्ट्स एकेडमी के हेड कोच सोपान ने बताया कि कविता ढाई सालों से बीजापुर स्पोर्ट्स अकैडमी में रहकर सॉफ्टबॉल खेल रही है कविता ने अब तक 4 नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है. कविता ने हाल ही में पंजाब में आयोजित सब जूनियर सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था जिस में कांस्य पदक प्राप्त किया था जहां उन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के चयन प्रक्रिया मैं अपना नाम शामिल करवाया था. अब तक बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्टबॉल खेल से 4 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें अरुणा एवं सुनीता ने एशियन चैंपियनशिप फिलिपिंस और सुरेश हमला ने मलेशिया मैं आयोजित एशियन चैंपियनशिप भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
कविता भारतीय टीम में चयन होने पर जिले के कलेक्टर श्री केडी कुंजाम सर , सीओ सर व बीजापुर स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष श्री चंद्राकर सर एवं एकेडमी प्रभारी श्री हेमंत भू आर्य व स्थानीय विधायक श्री विक्रम मंडावी ने हार्दिक बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।