दन्तेवाड़ा-नवीन कैम्प पोटाली स्थापित होने के बाद से स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लगातार फोर्स कवायद तेज कर रखी है. रोजाना एसपी कार्यलय से जारी दावों पर पोटाली कैम्प बैठने के बाद से सामान्य दिनचर्चा को लेकर तस्वीरे जारी किया जा रहा है। जिनमें सीवीक एक्शन प्लान, नक्सली स्मारक ध्वस्त,बाज़ार गुलज़ार बताया जा रहा है।
इसी कड़ी में एक प्रेसनोट और जारी कर जनमिलिशिया कमांडर नक्सली मुचाकी मुल्ला का समर्पण बताया गया है. जारी प्रेसनोट में यह भी दावा किया गया है.कि पोटाली कैम्प में तैनात डीआरजी व दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की कमांडो स्थानीय गोंडी भाषा मे ग्रामीणों को नक्सलियों की करतूत बता रही है. आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना भी बता रही है। जिसके प्रभाव से यह समर्पण हुआ है।
◆ समर्पित मुचाकी मल्ला गोगुंडा अरनपुर नेंडीपारा का बताया जा रहा है। जिसे समर्पण पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है. अरनपुर-पोटाली सड़क को काटने के साथ गोंदपल्ली आश्रम तोड़ने जैसी घटनाओं में शामिल बताया जा रहा है. इसके साथ बड़े नक्सली लीडरो के लिए भोजन व्यवस्था,मीटिंग बैठाना, सन्त्री डियूटी जैसे आरोप लगाये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News