बीजापुर @ बीजापुर मे महेश नवमी का पर्व बड़े ही हर्षोउल्हास से मनाया गया. सर्व प्रथम भगवान महेशजी का अभिषेक के बाद शोभा यात्रा निकाली गई।
सामाजिक भवन मे भगवान महेशजी की वन्दना आरती के बाद संभाग से आये सामाजिक लोगों ने हम हैं माहेश्वरी की धुन पर थिरके। साथ ही प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया जिसमें जगदलपुर से आये (बंशीलालजी चाण्डक व भोपाल पटनम से आये मुरली मनोहरजी चाण्डक) के हाथों पुरुस्कार बांटा गया। वहीं जिला हॉस्पिटल जाकर मरीजों को फल वितरण, तहसील कार्यालय में वाटर कूलर समाज की ओर से दिया गया।
महेश नवमी के कार्यक्रम में सगठन के अध्यक्ष मदनलाल राठी सचिव राजू गांधी सहित समाज के बुर्जुग व गणमान्य लोगो सहित महिलाए बालिकाए युवाओं सहित समस्त माहेश्वरी परिवार मौजूद थे