दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियो ने कटेकल्याण थाने में पदस्थ एक गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

दरअसल मेटापाल के तुर्रेम का निवासी छन्नूराम बास्तानार मेले को देखने गया था। तभी कुछ हमलावरों ने धारदार हथियार चाकू से हमला किया। हत्या के पीछे नक्सलियो का हाथ होने के आशंका व्यक्त की जा रही। हमले में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

The Aware News
%d bloggers like this: