
दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र के तुमकपाल इलाके से DRG के जवानों ने ४ किलो वजनी कमांड IED बम बरामद किया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिये तुमकपाल के पास पुल के नीचे लगा रखा था।

दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि कमांड IED बम था यह जिसका वायर कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास था।



जवान नक्सलियों की सर्चिंग पर तुमकपाल इलाके में निकले थे। पार्टी को वापसी के दौरान यह बम मिला। जिसे नक्सलियों ने जवानों नुकसान करने के लिए लगा रखा था।


