- भूपेश बघेल और कवासी लखमा के विश्वास पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास- हरीश
- सुकमा की जनता को नमन जिंहोने कवासी परिवार को आशीर्वाद स्वरूप विश्वास जताया – हरीश
सुकमा – छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश कवासी ने सोमवार को दुसरी बार सुकमा ज़िला पंचायत अध्यक्ष पर पद एंव गोपनीयता की सपथ ली साथ ही बोड्डु राजा ने उपाध्यक्ष पद की सपथ ली है हरीश कवासी द्वारा सपथ लेने से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुसरी बार अध्यक्ष बनाने पर आभार प्रकट करते हूए मुख्यमंत्री के विश्वास पर सत प्रतिशत खरा उतरने की बात कही हरीश ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने 14 महिने के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता में अपनी विश्वास बनाई है इसी का नतिजा निकाय एंव पंचायत चुनावों में देखने को मिला है भूपेश बघेल एंव कवासी लखमा जी ने जगरगुंडा मे सलवा जूडूम के समय से बंद पड़े स्कूलों को खुलवाया जनता ने वहाँ भी कांग्रेस को जीता कर ज़िला जनपद और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को श्रेष्ठ में रखते हुए हमारी झोली में डाली हरीश कवासी ने कहा की आदीवासी क्या चाहता है इसकी जानकारी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को है तभी आदिवासियों के विश्व दिवस के अवसर पर पहली बार छूट्टी घोषित की गई है ऐसा इस लिए क्यूँकि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए हैं पर पूर्व के सरकार के मंत्रियों की तरह अपनी धरती से दूर नहीं हूए बलकी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले से भी जादा लोगों से भूपेश बघेल जुड़ने का लोगों की समस्याओं का ग़रीबों की तकलीफ़ों का और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश दुनिया में अलग पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे है हरीश कवासी ने कहा की सुकमा की जनता को मैं नमन करता जिंहोने कवासी परिवार पर अटूट विश्वास बनाए रखा है हरीश ने कहा है की अपने पिता और जनता के मंत्री कवासी लखमा जी के पदचिह्नों पर चलते हूए हमेशा जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला है हमेशा जनता की सेवा करता रहूँगा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोगों के साथ बतौर मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दिपक बैज पहुँचे थे वही युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पुणचंद कोको पाड़ी एंव ज़िलाध्यक्ष करण देव भी मौजूद रहे
बस्तर की सौभाग्य हैं जहां कवासी लखमा जैसा व्यक्ति पैदा हूआ – सांसद
बस्तर सांसद हरीश कवासी के सपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे लोगों को सम्बोधित करते हूए दिपक बैज ने अध्यक्ष हरीश कवासी उपाध्यक्ष बोड्डु राजा समेत सभी सदस्यों को बधाइयाँ एंव शुभकामनाएँ दी वही सांसद दिपक बैज ने मंत्री कवासी लखमा को चलता फिरता प्रयोग शाला बताते हूए कहा की लोक सभा चुनाव में अकेले मंत्री कवासी लखमा की मेहनत का नतिजा है की आज वे बतौर सांसद लोगों के बीच खड़े हैं दिपक बैज ने कहा की कवासी लखमा के पास जो दिमाग़ है वह पुरे बस्तर में सिर्फ़ उंही के पास सांसद दिपक बैज ने भगवान का धन्यवाद करते कहा की पुरे बस्तर में कवासी लखमा जैसा दिमाग़ किसी के पास नहीं है और वे उनसे हमेशा सीखने की कोशिश करते है
बजट सत्र के चलते नहीं पहुँचे मंत्री कवासी लखमा
सुकमा की दिल की धड़कन कहे जाने वाले मंत्री कवासी लखमा छोटे से छोटे हर एक कार्यक्रम में सुकमा पहुँचने को आतुर रहते हैं और इस बार जब उनके पुत्र को भूपेश बघेल द्वारा दुबारा ज़िला पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया है तो इस कार्यक्रम में चाह कर भी कवासी लखमा नहीं पहुँच पाए इसकी कमी कार्यकर्ता भी महसूस कर रहे थे पर सभी कार्यकर्ताओं ने कहा की मंत्री कवासी लखमा उनके जान है और वे जहां भी रहें हर किसी के दिल में हमेशा धड़कते रहते हैं इस लिए कमी तो है पर उनका संदेश मिला है इस लिए सभी कार्यकर्ताओं में दोगुना जोश है बता दें की छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने के चलते मंत्री कवासी लखमा कार्यक्रम में सामिल नहीं हो पाए