बीजापुर @:-लोकसभा चुनाव पूर्व नक्सलियों की दहसत फैलाने की कोशिशें जारी हैं। एनएच 63 बीजापुर-भोपालपटनम सड़क पर रुद्राराम के पास नक्सलियों ने बेनर,पर्चे लगाए हैं। तीन दिन पहले बीजापुर नगर और कल आवापल्ली सड़क पर मुरकीनार के पास भी पर्चे फेंक चुनावो का बहिष्कार किया था।नक्सलियों के पर्चों में अब देश के प्रधानमंत्री और उनके शुरू किए योजनाओं पर भी नक्सली अब बेनर,पर्चे फेंक विरोध दर्ज करा रहे हैं। मद्देड एरिया कमेटी ने बेनर लगाए हैं।

आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सली अब बस्तर में बैनर परिचय फेंक कर अपनी उपस्थिति और विरोध दर्ज करा रहे हैं 3 दिन पहले बीजापुर में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम एक रात पहले नक्सलियों ने कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर की दूरी पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके थे जिसके बाद जिला मुख्यालय में पुलिस की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था आज संवेदनशील पोलिंग बूथों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है

The Aware News
%d bloggers like this: