बीजापुर- बस्तर संभाग में विगत 1 वर्ष से सेवारत सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर(JD) शिक्षा विभाग,बस्तर संभाग (छ.ग.) को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नाम से अपनी सेवा सुरक्षित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। 

‘’ज्वाइंट डायरेक्टर को ज्ञापन देते बीएड प्रशिक्षित’’

उपरोक्त सहायक शिक्षकगण  विगत 1 वर्षों से बस्तर एवम सरगुजा जैसे दुर्गम परिक्षेत्र के सुदूर वनांचलो में विगत 1 वर्ष से अपनी पूरी श्रद्धा एवम निष्ठा से कार्यरत है,जिसका परिणाम हमें विगत वर्ष के अकादमिक परिणाम में निश्चित रूप से देखने को मिला है साथ ही नवोदय विद्यालय परीक्षा में भी बहुत से विद्यार्थियों का चयन कराने में इन्होंने महती भूमिका निभाई है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के माध्यम से इनको अचानक ही बीच सेवा अवधि में प्राथमिक शिक्षण हेतु अयोग्य घोषित कर दिया गया,जिससे इन शिक्षकों को अपने परिवार व भविष्य को लेकर भय व्याप्त है। इन शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करने विभिन्न सांसदों,विधायकों,जिला पंचायत सदस्यों तथा सरपंचों ने भी अपने नोटशीट के माध्यम से विद्यार्थियों के उन्नयन को देखते हुए इनके कार्य की प्रशंसा किए है तथा मुख्यमंत्री जी को पत्र अग्रेषित किए है। इसी कडी में आज बस्तर संभाग में पदस्थ सभी सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) ने अपनी सेवा सुरक्षित करने के मांग को लेकर एक ज्ञापन आज ज्वाइंट डायरेक्टर(JD) शिक्षा विभाग,बस्तर संभाग को मुख्यमंत्री जी के नाम से सौंपा गया, जिसमे जे.डी. महोदय ने भी उपरोक्त बातों पर अपनी पूर्ण सहमति जताते हुए 30 सितम्बर  को शिक्षा समीक्षा बैठक में बात रखने का पूर्ण आश्वाशन दिया।

इस दौरान सहायक शिक्षको (बीएड प्रशिक्षित)के साथ शिक्षा संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

The Aware News