बीजापुर @ मिली जानकारी के अनुसार, एरमनार गांव निवासी बलराम पोडियामी ( 23 ) को रायपुर से लौटने के बाद 16 तारीख को घर पर ही वह आइसोलेट किया गया था। जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था लेकिन युवक ने आज सुबह करीब 10 बजे अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घरवालों ने युवक को फंदे पर लटका देख उसे तत्काल रस्सी से उतारा और 108 को कॉल किया, जिसके बाद 108 संजीविनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस EMT मोहन पायलट किशोर ने प्राथमिक उपचार देकर बीजापुर जिला हॉस्पिटल शिफ्ट किया।
गांव से एम्बुलेंस से लाते
CMHO बी आर पुजारी ने बताया कि अब बलराम पोडियामी खतरे से बाहर है। युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया था। आत्महत्या का कारण होम आइसोलेशन है ऐसा नही कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News