बीजापुर @ राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता ने पांच गाँवो के सैकड़ों ग्रामीणों को आज कलेक्टर दरबार ले आई। आज 100 से ज्यादा महिला-पुरुष अपने दुधमुहे नॉनिहालों को लेकर ट्रैक्टर से कलेक्टर के यहां अस्थायी आधारकार्ड सेंटर लगाने की गुहार लगाने पहुंचे। बासागुड़ा, पुसबाक, पुतकेल, हीरापुर और सारकेगुड़ा के ग्रामीण आज कम्युनिस्ट पार्टी सचिव कमलेश झाड़ी के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले।

सीपीआई सचिव कमलेश झाड़ी

कलेक्टर बीजापुर राहुल वेंकट ने तुरंत कार्यवाही करते पंचायत सचिव को बुलाया और 26 जुलाई को बासागुड़ा में अस्थायी कैम्प लगाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बासागुड़ा में आधारकार्ड सेंटर खुलने से ग्रामीणों का समय और पैसा दोनों बचेंगे साथ ही ज्यादा की संख्या में लोग आधारकार्ड बनवाने पहुंच पाएंगे।
The Aware News