दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा के अरनपुर इलाके में मावोवादियो ने अंदुरुनी सड़को में क्रांतिकारी दिवस मनाने की अपील के पर्चे बैनर सड़को के बीच बांध रखे है। बंधे बैनरों में 21 सितम्बर से 8 नवम्बर तक देश भर में क्रांतिकारी जोश-खरोश व दृण संकल्प के साथ मनाने की बात लिखी है। दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने इसे अरनपर थानाक्षेत्र के अंदुरुनी गांव अरबे के पास दिखी।

◆ कुआकोंडा स्वास्थ्य विभाग के समेली गांव में पोटाली सीएससी की एम्बुलेश अरबे गांव पार रेवाली मरीज लेने निकली थी। लेकिन रास्ते मे नक्सली बैनर बंधा था, कर्मचारियों ने दशहत और डर के बीच इस बैनर को पारकर 3 किलोमीटर दूर गांव पहुँचकर पेसेंट को निकाल लाई।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दन्तेवाड़ा जैसे अंदुरिनी इलाको में स्वास्थ्यकर्मियों को अक्सर ऐसी स्थिति से रूबरू होना पड़ता है।
The Aware News
%d bloggers like this: