बीजापुर @ जिले के कुटरू थाने के रानिबोदली से एक ही परिवार के 2 मासूमों के मौत की खबर है। अपने घर पर ज़मीन पर सोए हुए दोनों मासूम एक जहरीले सर्प की दंश से काल के गाल में समा गए हैं। मौके पर ही 7 महीने के भाई राजकुमार उद्दे और 4 साल की बहन रेशम उद्दे की मौत हो गई है। एक परिवार के दोनों जिराग बुझने से गांव में मातम पसरा हुआ है। रानीबोदली पंचायत के कत्तुर गांव की घटना है।
बतादें कुटरू सहित रानिबोदली का इलाका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जहां ग्रामीण कृषि पर निर्भर हैं। इन इलाकों में अमूमन आदिवासी जमीन पर ही सोते हैं जिसकी वजह से सर्पदंश से मौतों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। गत माह में तोयानार में एक महिला की मौत भी सर्पदंश से हुई थी जिसकी वजह भी जमीन पर सोना ही था।

Related News

The Aware News