दन्तेवाड़ा- कटेकल्याण ब्लाक के बेहद ही संवेदनशील नक्सल प्रभावित टेलम आश्रम में सेवायें देने वाले शिक्षक प्यारेलाल बघेल का आकस्मिक निधन मंगलवार सुबह जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में हो गया था। वे काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के थे। आकस्मिक निधन की खबर से छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ दन्तेवाड़ा दुःखी है।
साथ ही स्व.प्यारेलाल बघेल के आकस्मिक निधन के बाद परिजनों के लिए मिलने वाली अग्रेशिया राशि की मांग लेकर कटेकल्याण बीईओ गोपाल पांडे से मुलाकात की। बीईओ ने एबीओ राममिलन रावटे, व कुआकोंडा एबीओ चन्द्रप्रकाश चौहान के साथ मिलकर बिना विलंब करते हुए अग्रेशिया राशि 50000(पचास हजार रुपये) कार्यालयीन कार्यवाही उपरांत स्व0 बघेल की धर्मपत्नी को सौप दी। बीईओ के त्वरिता पर संगठन ने खड़ शिक्षा कार्यालय कटेकल्याण के अधिकारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
जिला संगठन की तरफ से जिला सचिव नोहर सिंह साहू, सूर्यकांत सिन्हा व ब्लाक अध्यक्ष डुमन लाल के साथ ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।