दन्तेवाड़ा- २३० बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा दन्तेवाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित गांव मोलसनार में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाकर ग्रामीणों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए आयोजित किया था। कार्यक्रम में लगभग गांव के 250 से 300 ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प भी जवानों द्वारा लगाकर ग्रामीणों को दवाईयां भी बांटी गई।

२३०सीआरपीएफ मोलसनार गांव सिविक एक्शन प्रोग्राम

50 से अधिक स्कूली छात्रों को पढ़ाई,मनोरंजन व खेलकूद के समान बांटे गये। इसी कार्यक्रम में सीआरपीएफ230 के द्वितीय कमान अधिकारी चंद्रशेखर ने ग्रामीणों को कार्यक्रम के दौरान कहा कि सीआरपीएफ आप सभी के लिए हर परिस्थिति में काम कर रही है. इसके लिए आपको भी हमारा सहयोग करना पड़ेगा। आप अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई व बेहतर भविष्य दे। ताकि नक्सलवाद स्वतः ही खत्म हो जाये। ग्रामीणों के इलाज के लिए डॉक्टर नामभूषण व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News