दन्तेवाड़ा@कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए गांव की शहरद पर ग्रामीणों ने जांच बेरियर लगाया।अन्य राज्य व गांव से बाहर के लोगो का प्रवेश निषेघ की बात बेरियर के बीच लगे पोस्टर पर लिखी हुई।

बालूद गांव में ग्रामीणों इस तरह का अनोखा बेरियर और गांव की शरहद बन्द करने के पीछे कोरोना संक्रमण को रोकना मकसद बता रहे है,दन्तेवाड़ा के बालूद गांव की तस्वीर ग्रामीणों की जागरूकता बताती है।

इतना ही नही रेंगानार गांव में नक्सली पैटर्न में गांव के आसपास और दर्जनों पेड़ में मुर्गा बाजार बंद के पोस्टर छिंद काटो की किलो से ग्रामीणों ने पंचायत की तरफ से ठोक रखे है, बता दे कि जिन पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि मुर्गा बाज़ार दिनांक२६-३-२०२० से ३-४-२०२० से तक लगने वाली बाजार बंद रहेगी। और नीचे वजह कोरोना वायरस के कारण लिखा गया है। आपको बता दे कि मुर्गा बाजार बस्तर की सबसे फेमस बाजार है, जहाँ ग्रामीण मुर्गों की लड़ाई करवाकर जीत-हार का खेल खेलते है। इन बाजारों में हजारों की संख्या में ग्रामीण भी पहुँचते है जो अब पूरी तरह से बन्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News