
दन्तेवाड़ा- बारसूर थानाक्षेत्र में बारसूर नगर में तालाब के नजदीक हैजाक्स मशीन सड़क पर ही निर्माण कार्य से लौटते वक्त पलटी हो गयी, दरअसल यह वाहन बारसूर से आगे मालेवाह-बोदली होते हुए नारायपुर की तरफ बन रही सड़क के निर्माण में लगी थी, जो हादसे की शिकार हो गयी।
जबकि कोरोना महामारी संक्रमण में सभी जगह निर्माणाधीन कार्यो को रोक दिया गया, मगर फिर भी उसके बावजूद नियमो को ताक में रखकर बहुत जगह काम अब भी हो रहे है।
