
दन्तेवाड़ा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उपसरपंच के निर्वाचन के बाद से राज्य में पूर्णताः सम्पन्न हो गयी, ग्राम पंचायत नकुलनार में नवनिर्वाचित सरपंच रंजना कश्यप के साथ 13 वार्डो के पंचों ने सोमवार को उपसरपंच का निर्वाचन वोटों से किया. भास्कर राठौर और दिलीप चौहान दोनों ने उपसरपंच की दावेदारी पेश की थी। जिसे 10-03 से दिलीप चौहान ने जीत ली। इस तरह से नकुलनार के पंचायत के उपसरपंच दिलीप चौहान पुनः बन गये। इससे पूर्व में भी वे 3 बार पंचायत के दायित्यों को सम्भालते रहे. साथ ही हर बार वार्ड क्रमांक 02 से निर्विरोध पंच का दायित्व भी संभाल रहे है।

जल्द ही नयी सरपंच और उपसरपंच ग्राम सभा की बैठक वार्ड पंचों के साथ कर ग्राम विकास के लिए आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे।
