दन्तेवाड़ा- देश वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ एक तरफ 21दिनों का लॉक -डाउन कर रखा है, वही दूसरी तरफ नक्सली एनआरसी और सीएए के विरोध में उलझे पड़े है। दन्तेवाड़ा जिले के कैशलेस विलेज पालनार बाजार परिसर के अंदर दर्जनों पोस्टर और लाल बैनर विरोध के01 अप्रैल की तड़के सुबह लोगो को दिखाई दिये। जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है।

नक्सलियों की दरभा डिवीजन की मलंगीर एरिया कमेटी ने यह पोस्टर जारी किये है। कुआकोंडा थानाक्षेत्र में पड़ने वाले पालनार गांव में सुरक्षा के लिहाज से समेली सड़क पर सीआरपीएफ और पालनार से किरन्दुल मार्ग पर एसटीएफ की कम्पनी तैनात है।

उसके बावजूद भी इत्मीनान से नक्सली अपनी हरकतों को गांव के बीचोबीच अंजाम दे गये। वैसे नक्सलियों ने आज बस्तर दण्डकारण्य बन्द का आह्वाहन भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News