
दंतेवाड़ा@ जिले सूर्य पुत्र शनि जयंती आज थी। जिसे शनि मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । शनिदेव की पूजा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी भक्तों ने किया सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया शनि जयंती। भगवान की प्रतिमा को इस बार कोरोना के चलते पूरे नगर में भ्रमण नही कराया गया, प्रतिमा को मन्दिर के चारो ओर महज 3 राउंड परिक्रमा कराया गया। सुबह 6 बजे पूजा, महाआरती से शुरुआत किया गया। भक्तों के सरसो तेल, काली तिल, नारियल, फल, मिष्ठान चढ़ाकर शनिदेव की पूजा की।मन्दिर में आने वाले भक्तों के लिए सेनेटाइजर हाथ धोने की भी व्यवस्था की गई थी।।कोरोना के चलते मन्दिर में कम भक्त पहुंचे। देखिये वीडियो
