
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले में चावल गुडसे सोसायटी के ४०३ बोरे चावल गबन और जारम के पास बकावण्ड मिलर्स के टैग लगी हुई चावल भरी गीदम के कारोबारी शकील रिजवी की गाड़ी मिलने के मामले में लगातार मीडिया में समाचार प्रकाशित होता देख पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में सरकार और संगठन का दायित्व संभाल रहे अरविंद नेताम ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुये मामले में जो लोग चावल हेरा फेरी में इनबाल्व है उन जिलाबदर, लाइसेंस रद्द और अगर सत्ता में जिस भी दायित्व को संभाल रहे हैं तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

श्री नेताम ने कहा कि प्रशासन का जिम्मेदारी है कि ५ वी अनुसूची लगे क्षेत्र में आदिवासियों को शोषण से बचाये और स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था कायम कर जांच करे।

प्रशासक और राजनेताओं की इच्छा शक्ति करप्शन के खिलाफ कमजोर है। इस लिए जांच में ढिलाई बरती जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्तापक्ष के किसी पद पर जुड़े हैं तो पार्टी उन्हें बाहर करे।

आगे उन्हें कहा कि नक्सलवाद की पैदाइश भी इन्ही तरह के तस्करों के शोषणों से जन्म लेती है। चावल एक ऐसा मसला है जो गरीब आदिवासियो के हक और अधिकार जुड़ा मामला हैं। अगर मिलर्स,ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत है तो इन्हें सीधे तौर पर जिलाबदर की कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही प्रशासन को किसी भी राजनीतिक दबाव में नही आना चाहिए पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करनी चाहिए। ५वी अनुसूची का क्षेत्र है जिला प्रशासन के पास बहुत शक्ति है उन शक्तियों का प्रशासन को खुलकर प्रयोग करना चाहिए।
