
दंतेवाड़ा@ कलेक्टर दीपक सोनी ने आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः योग की विभिन्न आसन, प्राणायाम और मुद्राओं का अभ्यास किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने जिलेवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि योग हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम स्वस्थ और निरोग बने रह सकते हैं। तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योगाभ्यास बहुत जरूरी है
