दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में 2 अक्टूबर से 21 प्रकार के दिव्यांगजनो की पहचान कर उनका ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है.

१००फीसदी प्रमाणिकरण हेतु विभाग द्वारा पंचायतवार दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें जिला चिकित्सालय तक लाया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) तत्काल जारी किया जा रहा है। प्रमाण पत्र तुरंत बन जाने से दिव्यांगजानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होंगी। आज मोफलनार गांव के बोसा भास्कर एवं भीमसेन जो कि दोनों अस्थि बाधित दिव्यांग थे जिन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी किया गया। प्रमाण पत्र तत्काल मिलने से दोनों दिव्यांगजन खुशी जाहिर किये। यह प्रकिया निरंतर चलती रहेगी।

The Aware News