दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक सब इंस्पेक्टर और 1 शिक्षक के अगवा होने की खबर है। नक्सलियों द्वारा अगवा किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
अपहत ASI ललित कश्यप समेली सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थ थे और शिक्षक जय सिंह कुरती भी उसी इलाके में पढ़ाते थे।मलंगीर एरिया के नक्सलीयो द्वारा अरनपुर थानाक्षेत्र के समेली से 5 किलोमीटर दूर जबेली गांव से अगवा किये जाने की खबरें आ रही हैं,
पुलिस पड़ताल में जुट गई है मगर आधिकारिक पुष्टि अब तक नही हो पाई है।