दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा जिले में इस वक्त नक्सलियो से जुड़ी अहम खबर आ रही है। दन्तेवाड़ा जिला पुलिस बल और DRG के जवानों में पड़ोसी जिले बीजापुर के पूसवाड़ा इलाके में मुठभेड़ हुई। जहाँ मुठभेड़ में 5 लाख के ईनामी नक्सली कमलू उर्फ़ शंकर को जवानों ने मार गिराया है। शंकर नक्सलियो के डीसी मेम्बर कैडर का बताया जा रहा है। साथ ही मुठभेड़ स्थल से जवानों एक 9 एमएम का पिस्टल भी बरामद हुआ है। घटना की पुष्टी दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कर दी है। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है। जवान मृत नक्सली का शव जंगलो के रास्ते से दन्तेवाड़ा में ला रहे है।