दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( व्यापार प्रकोष्ठ ) के द्वारा प्रत्येक जिले के व्यापार प्रकोष्ठ के पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी द्वारा जारी किया गया। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले से जिला अध्यक्ष हेतु विनोद सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष पद मोहनलाल जैन गीदम वहीं बचेली से डीएम सोनी ( डूंगरमल सोनी ) व किरंदुल से तपन दास को प्रदेश सचिव का दायित्व सौपा गया है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी महामंत्री माननीय चन्द्रशेखर शुक्ला की अनुमति व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश ( व्यापार प्रकोष्ठ ) में निम्नलिखित पदधिकारियो को नियुक्त किया गया है। व्यापारी प्रकोष्ठ में स्थानीय व्यापारियों को स्थान मिलने से दंतेवाड़ा जिले के व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है

प्रदेश सचिव डीएम सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( व्यापारी प्रकोष्ठ ) द्वारा ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है मैं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम जी सहित अन्य सभी पदाधिकारियो का आभार प्रकट करता हु व पूर्ण विश्वाश दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे प्रदान की गई है मैं उसका पूर्णतः पालन करूँगा व व्यापारियों के हितों में हमेशा कार्य करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News