दन्तेवाड़ा@ वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जहाँ पूरा देश लॉक डाउन है। वही पुलिस के जवान लॉक डाउन पालन कर लोगो के पीछे पसीना बहा रहे है।

दन्तेवाड़ा जैसे नक्सलप्रभावित इलाको में तैनात जवान अंदुरुनी क्षेत्रो में नक्सलगढ़ पर तैनात है, जहाँ वे दो तरह के युद्ध लड़ रहे है जंगलो के भीतर नक्सलियों से और सड़कों पर कोरेना वाइरस से लगे लॉक डाउन को पालन करवाने का युद्ध कटेकल्यान के टीआई सावन सारथी हाथों में मास्क लिए कटेकल्यान क्षेत्र में मास्क बाटकर लोगो को शोसल डिस्टेंस रखकर घरों में रहने की बात समझा रहे है।

ऐसे ही पुलिस मास्क बाटते हुए दन्तेवाड़ा जिले में सुर्खियां बटोरने वाले मड्डाराम के ऊपर टीआई की नजर पढ़ी जिन्होंने मास्क नही लगाया था टीआई ने मड्डाराम को मास्क बांधकर घर मे ही रहने की बात समझाई, मड्डाराम की वजह से एक बार दन्तेवाड़ा सुर्खियों में उस वक्त आया था जब क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मड्डाराम के खेल का वीडियो अपने ट्यूटर एकाउंट में शेयर कर दिया था।

इसके अलावा पुलिस जवान लगातार कटेकल्यान में डियूटी कर लॉक डाउन का पालन करवाने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News