दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी संभागीय अध्यक्ष सुधीर जैन सचिव राजेश पांडे के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना ने दंतेवाड़ा जिले में एक नई और सबसे मजबूत कार्यकारिणी का गठन दंतेवाड़ा जिलेभर के पत्रकारों का किया। जिले भर से तमाम पत्रकारों की मौजूदगी में आजाद सक्सेना जिला महासचिव जितेंद्र चौधरी ने दंतेवाड़ा जिले की प्रतिभाशाली युवापत्रकार अभिषेक भदौरिया और वेद प्रकाश संगम को संघ का प्रतिष्ठित पद जिला संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान श्री सक्सेना ने बताया कि एकता ही समस्त शक्तियों का मूल है।आज के संघर्षशील युग में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एकता के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। इनके मार्गदर्शन में संघ को मजबूती के साथ साथ पत्रकारों के हित की लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही संघ के संरक्षक वेदप्रकाश संगम और अभिषेक भदौरिया ने कहा कि आज की परिस्थिति में पत्रकारिता बेहद ही जटिल परिस्थितियों से होकर गुजर रही है। बस्तर जैसे वनांचलों में पत्रकारों की आवाज़ अक्सर दबकर रह जाती है। संगठन ने जो हमे दायित्व सौंपा है हम उसे पूरा करके पत्रकारों के हितों में हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे।

इस दौरान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास दंतेवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद नाग व मौजूद सभी पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News