ओडिसा, सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के मलकानगिरी जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने ICDS की सुपरवाइजर की गला रेत के हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने बाद मावोवादियो ने सड़क निर्माण में लगीं दो वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। घटना को 25 से 30 की संख्या में नक्सली हथियारो से लैस होकर पहुँचे थे। आगजनी के बाद
बैनर-पोस्टर लगाते हुये निर्माण काम बन्द करके की चेतावनी लिखी गयी है।