दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे में जीवनदीप समिति से लगे कर्मचारियो ने हड़ताल का रुख अपना लिया है। दरअसल जीवनदीप के कर्मचारी एकसूत्रीय मांग कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान व 2005 से काम मे लगे कर्मचारियों को नियमित भर्ती में प्राथमिकता देने की है।

दरअसल जीवनदीप में स्वीपर,सफाईकर्मी,डाटा एंट्री आपरेटर,वार्ड आया,धोबी,प्लम्बर सहित कई कर्मचारी है। जिनके हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओ का जिला अस्पताल में भी असर पड़ेगा। कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले हमारी मांग को स्वीकार करने का वादा किया था। मगर अबतक हमारी मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। अगर इस बार हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम पीछे नही हटेंगे। कर्मचारियों ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को भी अपनी मांग का पत्र सौपने दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुँचे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News