दंतेवाड़ा@ कोविड-१९ वैश्विक महामारी देश मे घोषित कर दी गयी है, क्योकि सामुदायिक कम्युनिटी से इसके संक्रमण के फैलाव के खतरे सबसे अधिक है। जिसको देखते हुये बाज़ारो में जरूरी सब्जी-भाजी और दैनिक उपयोग के समान को बेचने की अनुमति नियमों के पालन के साथ दंतेवाड़ा जिले में दी गयी है।
मगर इन नियमो को दरकिनार करके कुआकोंडा अंदुरुनी इलाके में बुधवार को बाज़ार भर गया। व्यापारी बिना मास्क लगाये ग्रामीणों को सामान बेचते रहे। अंदुरुनी क्षेत्र की बाज़ार होने की वजह से व्यापारी इस बात से बेफिक्र थे।
कि इतनी अंदर प्रशासनिक अमले की टीम नही पहुँच सकती।शायद इसलिए नकुलनार और पालनार मैलेवाड़ा के व्यापारी पिकअप लेकर धडल्ले से नियमो को ताक में रखकर व्यापार करने में जुटे रहे।
इधर बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज को इस तरह बाज़ार लगने की खबर मिलने के बाद पोटाली सरपंच से बाज़ार परिसर क्षेत्र पर भ्रमण कर व्यापारियों की शिनाख्त करवाई गई। जिन्हें प्रशासन अब जांचकर कार्यवाही करने की तैयारी में है। यहाँ तक कि बाज़ारो से आई हुई तस्वीर पर गाड़ियों के नम्बर देखकर उन गाड़ी मालिको को भी कार्यवाही का नोटिश दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News