दंतेवाड़ा@ लगातार बारिश से नदी नाले उफ़ान पर इधर गणेश विसर्जन के नाम पर दंतेवाड़ा शहर में देर रात तकयुवा झूम रहे है. जबकि बीते 24 घण्टो से हो रही बारिश के चलते दंतेवाड़ा पुल के पास बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित है। उसके बावजूद भी गणेश विसर्जन में डीजे की धुन में नाचते गाते युवा देररात विसर्जन करने पहुँच रहे हैं। जिससे कभी कोई बड़ा हादसा नदीतट पर विसर्जन के दौरान हो सकता है।

दंतेवाड़ा शहर में जगह जगह विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अलग अलग टोलियों में युवा शहर भर में विसर्जन के नाम पर डीजे की धुन में जश्न मनाते नाचते गाते घूम रहे हैं। और उन्हें नियंत्रण करने के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था भी नजऱ नही आ रही है। जबकि सभी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन को दिन में समय तय करना चाहिए था ताकि प्रशासन की निगेहबानी में प्रतिमाओं को सुरक्षित ढंग से नदी में प्रवाह किया जाता. हाल में ही प्रदेश के कई हिस्सों में गणेश विसर्जन में बड़े बड़े हादसे हुए हैं। लगता है दंतेवाड़ा प्रशासन भी किसी हादसे के इंतज़ार में बैठा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News