दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोशलनार ग्राम में वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र जनमिलिशिया दलम के नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ पर आगजनी कर दी। जिस फड़ नक्सलियों ने आगजनी कि उस फड़ पर कुल 324 बोरा माल था जिसमें 173 बोरा तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया।

वही घटना स्थल पर जनमिलिशिया नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है जिसमे नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि नक्सली संगठन को आर्थिक सहयोग(चंदा) नही दिया गया इसलिए घटना को अंजाम दे दिया गया है।

जानकारी के लिए यह भी बता दे बीते हफ्ते रोंजे में ऐसे ही तेंदूपत्ता फड़ में अज्ञात लोगों ने देररात आग लगा दी थी वही एक ट्रक भी जला दिया था जिसे दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सली घटना मानने से इंकार करते हुये अज्ञात लोगों के नाम से अपनी जांच शुरू कर दी थी। मगर आज की कोशलनार गांव में हुई ताजा घटना में मिले नक्सली पर्चे से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता कि रोंजे गांव में तेंदूपत्ता के 03 फड़ जलना और 01 ट्रक में आग लगने की घटना के पीछे भी नक्सलियों के हाथ होने से इनकार नही किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News