दंतेवाड़ा@ कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार किस कदर हावी हो चुका है ये हाल ही पीएससी और पुलिस भर्ती में पूरे प्रदेश ने देखा है ,कैसे कांग्रेसी नेताओं के रिश्तेदारों और पीएससी भर्ती करने वाले अधिकारियों के बच्चों को चुन चुन कर चयन किया गया है ।उसी तर्ज पर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में खाना बनाने के लिए ,ऐसी शर्तों के साथ निविदा आमंत्रित की है जिसके मापदंड को दंतेवाड़ा जिले का कोई समूह पूरा नहीं कर सकता है ,ये निविदा किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने हेतु मंगाई गई प्रतीत होती हैं।

बीजेपी मंडल महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला अस्पताल में मरीजों के लिए खाना बनाने के लिए मंगाई गई निविदा की जमकर आलोचना करते हुए इसे व्यक्ति विशेष या अधिकारी के किसी चहेते को फायदा पहुंचाने का उपक्रम बताया हैं।।
रामू नेताम ने कहा कि जिस कार्य को यहां की महिला स्वसहायता समूहों को देना था ,उसकी जगह अस्पताल प्रबंधन समिति ने ऐसे मापदंड बना दिए कि किसी भी स्थानीय समूह और व्यक्ति को इस निविदा की दौड़ से ही बाहर कर दिया ।
रामू नेताम ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी किसी व्यक्ति विशेष को ये कार्य देना चाहते इसलिए उन्होंने निविदा में ऐसे जटिल नियम जोड़े हैं अन्यथा एक 100 बिस्तर वाले अस्पताल में में खाना बनाने के लिए 400 बिस्तर वाले अस्पताल में खाना बनाने का अनुभव क्यों चाहिए ?!!
अस्पताल प्रबंधन समिति 1 करोड़ के टर्न ओवर वाले को ही निविदा में भाग लेने और उससे ज्यादा वाले को 1 अंक देने को बात कह रही है ,अब स्थानीय महिला समूहों के पास 1 करोड़ का टर्न ओवर कहां से आयेगा ??.

इसके अलावा आईएसओ सर्टिफिकेट की मांग की गई ,जबकि अस्पताल खुद ढेर सारी अव्यवथाओं का शिकार है.जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम ने कहा कि उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधन समिति को चेतावनी दी है यदि उक्त निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी और जिले के लोगों के अनुकूल नहीं बनाया गया तो बीजेपी एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी.रामू नेताम ने मांग की ,कि जिला अस्पताल में खाना बनाने का कार्य जिले की ही किसी महिला समूह को दिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News
%d bloggers like this: