*भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी के बयान पर युकां अध्यक्ष ने जताई आपत्ति*

*टिप्पणी करने से पहले आरोप करें सिद्ध*

*दंतेवाड़ा।* भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक देवती कर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि चारों सालों में जिले के विकास का पहिया रुका हुआ है साथ ही मंत्री कवासी लखमा व कर्मा परिवार के बीच चल रही खींचतान को लेकर भी टिप्पणी की है। इस मामले में पलटवार करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि अगर जिले का विकास कार्य रुका हुआ है तो भाजपा उन मुद्दों को लेकर आंदोलन करें, लेकिन इन चार सालों में विपक्ष द्वारा एक भी ऐसा आंदोलन नहीं किया जिससे विधायक देवती कर्मा के ऊपर लगाए आरोप सिध्द हो सकें। भाजपा सिर्फ बयानबाजी कर आरोप लगा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर जो कार्य हो रहे हैं उसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है अगर वाकई कोई मुद्दा होता तो भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम चुप नहीं बैठते। गणेश ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही दंतेवाड़ा जिले का विकास जितनी तेजी से हुआ है शायद ही ऐसा विकास भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में हुआ होगा। विधायक देवती कर्मा उन विधायकों में से हैं जो जिले के सभी नागरिकों अपने घर का सदस्य मान कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करती है। गणेश ने कहा कि चैतराम आपके गृहग्राम के ग्रामीण विधायक देवती के प्रयास से खुले डेनेक्स में कार्य करने जाती है, वो शायद आपको नजर नहीं आता होगा। इस कारण हमारे सभी पार्टी के लोग कहते हैं कि भाजपा अपने आकाओं को खुश करने व टिकट की दावेदारी पक्की करने बयानबाजी करते हैं। श्री दुर्गा ने कहा कि आपको याद होगा शायद की आप कुछ समय पहले भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे और आपने अपनी पार्टी के खिलाफ कहां-कहां बैठकर क्या-क्या बातें की है वह भी जग जाहिर है। वैसे भी आपको अपनी पार्टी में सिर्फ नाम मात्र का जिलाध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि जब आपके प्रदेश अध्यक्ष या प्रदेश स्तर के नेता आते हैं तभी आपकी पूछपरख बढ़ती है उनके जाने के बाद आपका क्या हाल होता है वो बातें किसी से छुपी नहीं है। गणेश ने कहा कि विधायक देवती पर टिप्पणी करने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेते तो अच्छा होता शायद आपको इस बात का अंदाजा लग जाता कि आप कितने पानी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News