दंतेवाड़ा@ शारदीय नवरात्रि पर्व पर दंतेश्वरी मंदिर में इस बार जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक व्यवस्था कर रखी है. बीते 03 वर्षो से कोरोना की वजह से नवरात्रि पर्व पर जो असर दिख रहा था वह इस बार क्लेक्टर विनीत नंदनवार की वजह से हट गया है. क्लेक्टर ने दंतेश्वरी मंदिर पहुँचने वाले सभी सड़क मार्गो की मरम्मत निर्माण एजेंसियों से पहले ही करा दी थी. जिसके चलते पदयात्रियों को सुगमता से दंतेश्वरी मंदिर पहुँचने में आसानी हो.इतना ही नही गीदम से दंतेवाड़ा के बीच 13 किलोमीटर की सड़क पर गढ्ढो में बोरिया बिछवा दिया गया ताकि पदयात्रियों को चलने में आसानी हो. दरअसल गीदम से दंतेवाड़ा की सड़क नेशनल हाईवे पर पर आती है जो कि एनएच के अधीन है। जिसकी मरम्मत की जिम्मेदारी एनएच विभाग की है. यह एक मुख्य वजह बनी की इस सड़क पर गढ्ढो पर पीडब्ल्यूडी विभाग चाहकर भी मरम्मत नही करवा पाया. मगर सड़क किनारे बिछी बोरियों से पदयात्रियों को चलने में सुविधा है। क्योंकि इन बोरियों पर प्रशासन द्वारा लगातार पानी का छिड़काव और सड़क की मॉनिटरिंग की जा रही है। गर्मी की वजह से सड़क गर्म हो रही है , ऐसे में गीले बोरे पदयात्रियों के पैरो को ठंडक दिला रहे है, इसके लिए भक्तगण प्रशासन की धन्यवाद देते नहीं थक रहे।

मंदिर पर विशेष व्यवस्था चर्चा में-
दरअसल इस बार नवरात्रि में दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने टेम्पल कमेटी के साथ मिलकर नवरात्रि पर्व के लिए विशेष तैयारियां की है। मंदिर परिसर की सजावट से लेकर पदयात्रियों के लिए चारो तरफ सुविधाकेन्द्र भी बनवाये गये है, यहाँ तक कि प्रशासन द्वारा चलित मेडिकल यूनिट की विशेष वाहन पदयात्रियों के चलाई जा रही है. जिससे कि किसी भी पदयात्री को दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुँचने से पहले कोई भी असुविधा होती है तो उस चलित मेडिकल वाहन से उपचार किया जा सके।

जानकारी के लिए बता दे इस बार अत्यधिक वर्षा होने की वजह से कई सड़के टूट गयी थी.उसके बावजूद भी नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले सभी जगह की सड़कों की मरम्मत क्लेक्टर के विशेष निर्देश पर हुए। जिसकी तारीफ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचने वाले भक्त भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News