दंतेवाड़ा@कांग्रेस के सारे नेता जिले में जनहित के कार्यों को छोड़कर ठेकेदारी में मस्त हैं, कभी जनता के मुद्दे के लिए एक बार भी किसी कांग्रेसी नेता ने आवाज नहीं उठाई है ,पंरतु इनके व्यवसायिक हित पर आंच आई तो सरपंचों को भड़का कर आंदोलन की तैयारी कर रहे थे परंतु मीडिया में खबर आने के बाद बैकफुट में चले गए और पत्रकार वार्ता कर झूठी सफाई पेश कर रहे हैं ।
उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री रामू नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही हैं।
रामू नेताम ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कांग्रेस के जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के बरगला कर आंदोलन की रूपरेखा पूरी तरह तैयार कर ली ,आंदोलन में।शामिल होने वाले लोगों के लिए बालुद में बकायदा खाने पीने की व्यवस्था भी कर ली गई थी परंतु मीडिया में इनके बनावटी आंदोलन की खबर पहले ही प्रकाशित होने की वजह से और सरपंचों और ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की वजह से आंदोलन की बात से इंकार करते हुए सफेद झूठ बोला है ।
रामू नेताम ने कहा कि कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी एक दूसरे पर बिलकुल विश्वास नहीं करता जिसकी वजह ये अपने मीटिंग के दौरान मोबाइल भी बाहर रखवाते हैं ताकि कोई बात रिकार्ड न कर ले ।
ये हास्यापाद है जिस पार्टी में आपस में ही विश्वाश नहीं है उस पार्टी के लोग चाहते हैं कि जनता उन पर विश्वास करे ।
जिस पार्टी के पदाधिकारी ही अपनी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं और आंदोलन करना चाहते हैं उस पार्टी को जनता देख रही है और समय आने पर अनुकूल जवाब देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News