दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में कोविड-19 के दौरान महामारी से बचने के लिए प्रशासन ने पूरे जिले में 6 मई तक लॉक-डाउन लगा रखा है। ताकि महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। इन सबके बावजूद नियमो की अनदेखी कर लोग सड़कों पर बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले 2085 लोगो पर फाइन कर 6 लाख 30 हजार नाइ सौ रुपये वसूले ताकि लोग कार्यवाही के डर से भी सुधर कर आवागमन करे।

डियूटी के दौरान चलानी कार्यवाही

जानकारी के लिए बता दे कि जिले के समस्त थानों में चौक चौराहों में जवान दिनभर डियूटी कर आमलोगों से कोरोना गाइड लाइन में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उसके बावजूद भी लोग नियम को दरकिनार कर घूमते फिरते नजर आ ही जाते हैं। ट्रैफिक विभाग की इस वसूली में 1406 लोगो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2,91,400/- रुपये का जुर्माना तो वही शेष 679 लोग बिना मास्क और कोविड नियमो के उलंघन करते पाये गये जिन पर 3,39,500/- रुपये का जुर्माना ठोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News