दन्तेवाड़ा@2 दिनों से खड़े आदिवासियों के NMDC 13नम्बर खदान के विरोध में आंदोलनकारियों को समर्थन देने शनिवार को बीजापुर विधायक एव बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी भी सत्तारूढ़ दल की तरफ से पहुँचे हुए थे।

देखिये वीडियो

दन्तेवाड़ा जिले की लौह अयस्क की नगरी किरन्दुल जहा आदिवासियों के जल,जंगल व जमीन के हक के लिए किये जा रहे आस्था से जुड़े आन्दोलन का समर्थन पूर्णरूप से दिया , साथ ही अस्वासन दिलाते हुए विक्रम ने ग्रामीणों से कहा कि आदिवासियों की जमीन किसी भी बड़े कम्पनी को चाहे अडानी हो या जिंदल नही दी जाएगी, आपके लिए हर प्रकार से लड़ाई लड़ने को मैं तैयार हु,

60 साल पुरानी कम्पनी NMDC लौह अयस्क में खनन कार्य मे दुनिया भर में माहिर मानी जाती है,ऐसे में खदान को निजी हाथों में दिया जाना स्थानीय लोगो के हितों के खिलाप होगा और इसका पूरा विरोध किया जाएगा.
कड़े शब्दों में मंडावी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को हल्के में न ले नही तो आंदोलन की दिशा उग्र आंदोलन में भी तब्दील हो सकती है ।

The Aware News
%d bloggers like this: