दन्तेवाड़ा: दन्तेवाड़ा जिले के बेहद ही संवेदनशील नक्सलप्रभावित गांव टेटम में एमएमयू की टीम स्वास्थ्य कैम्प करने पहुँची हुई थी। जहाँ आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां निशुल्क में बांटी गयी। दरअसल चिरायु की टीम इस इलाके में अगस्त के बाद से पहुँची ही नही थी। मीडिया में फर्जी डाटा इंट्री करते इसी इलाके जा रही चिरायु की टीम पकड़ाई भी थी। देखिये वीडियो

जिसके बाद से जिला स्वास्थ्य महकमे ने मामले को सज्ञान में लेते हुए चिरायु टीम कटेकल्यान को नोटिश और ग्रामीण क्षेत्र टेटम में एमएमयू की मेडिकल टीम भेजी

अरनपुर-पोटाली मार्ग जवानों ने किया बहाल, लम्बे वक्त से बन्द सड़क वर्षो बाद खुली

यूट्यूब चैनल को कृपया👍 SUBSCRIBE👍 कीजिये मित्रो।

सबसे बड़ी बात टेटम में एमएमयू की टीम की गाड़ी बीहड़ कच्चे रास्ते और नाले से होकर टेटम तक पहुँची जहाँ ग्रामीणों का इलाज कर उन्हें दवाईयां बांटकर सफल मेडिकल कैम्प लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News