दंतेवाड़ा@पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने गीदम में आज लखिनपुर खीरी उत्तरप्रदेश की घटना में विरोध जताते हुए उत्तरप्रदेश सीएम योगी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मौनव्रत किया। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने पदयात्रा पर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रिय सड़क पर लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश में घटित घटना हेतु आज जो धरना दिया , ये जगह गीदम जगदलपुर नेशनल हाईवे पर गीदम अस्पताल के ठीक सामने है , जिस जगह पर टेंट लगाया गया वो टेंट आधा सड़क पर था और उनके काफिले के गाड़िया भी सड़क किनारे खड़े थे जिससे व्यस्त रहने वाले मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बाधित हुआ और पदयात्री जो मंदिर दर्शन पर निकले है उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा उन्होंने ये भी कहा की जिस जगह पर मोहन मरकाम धरने पर बैठे है वही से कुछ ही दूरी पर सिलगेर है जहा कुछ दिन पूर्व जवानों की गोली से कुछ किसान मृत हुए थे और आजतक उनके परिवारों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया पर यहाँ बैठकर मोहन मरकाम दुसरे प्रदेश में घटित एक घटना जिसमे भाजपा के भी कार्यकर्ता मारे जाते है उस को लेकर राजनीतिक लाभ और एक परिवार को खुश करने हेतु धरने पर बैठ जाते है , उन्होंने कहा की मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है उनको पहले छत्तीसगढ़ की चिंता करनी चाहिए आये दिन प्रदेश में विभिन्न घटनाक्रम हो रहे है पर उस पर चुप्पी साधे बैठे रहते है हाल ही में जब कवर्धा हिंसक घटनाओ से जल रहा था तब मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश जा कर धरने पर बैठे थे | दंतेवाड़ा आये ही है तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को पहले सिलगेर जाना चाहिए लखीमपुर खीरी की चिंता करने से पहले आपको छत्तीसगढ़ की जनता ने चुना है उनकी चिंता करने की भी जवाबदारी आपकी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News